-
गिनती 27:1-5पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
27 तब सलोफाद की बेटियाँ+ महला, नोआ, होग्ला, मिलका और तिरसा मूसा के पास आयीं। सलोफाद का घराना यूसुफ के बेटे मनश्शे के घरानों में से था। सलोफाद हेपेर का बेटा था, हेपेर गिलाद का, गिलाद माकीर का और माकीर मनश्शे का बेटा था। 2 सलोफाद की बेटियाँ भेंट के तंबू के द्वार पर गयीं और मूसा, एलिआज़र याजक, प्रधानों+ और पूरी मंडली के सामने खड़ी हुईं और कहने लगीं, 3 “हमारे पिता की मौत वीराने में हुई थी, मगर वह उन लोगों की टोली में नहीं था जिन्होंने कोरह के साथ मिलकर यहोवा से बगावत की थी।+ हमारे पिता की मौत उसके अपने ही पाप की वजह से हुई थी और उसके कोई बेटा नहीं था। 4 क्या हमारे पिता का नाम उसके घराने से इसलिए मिट जाएगा क्योंकि उसके कोई बेटा नहीं था? इसलिए हमारी यह गुज़ारिश है कि हमारे पिता के भाइयों के साथ हमें भी विरासत की ज़मीन दी जाए।” 5 तब मूसा ने उनका मामला यहोवा के सामने रखा।+
-