निर्गमन 13:21 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 21 यहोवा उनके आगे-आगे चलकर उन्हें रास्ता दिखाता रहा। वह दिन के वक्त बादल के खंभे से उन्हें रास्ता दिखाता+ और रात के वक्त आग के खंभे से उन्हें उजाला देता था, इसलिए वे दिन और रात दोनों समय सफर कर सके।+ भजन 99:7 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 7 वह बादल के खंभे में से उनसे बात करता।+ उसने जो हिदायतें याद दिलायीं और जो आदेश दिए, उन्हें वे मानते थे।+
21 यहोवा उनके आगे-आगे चलकर उन्हें रास्ता दिखाता रहा। वह दिन के वक्त बादल के खंभे से उन्हें रास्ता दिखाता+ और रात के वक्त आग के खंभे से उन्हें उजाला देता था, इसलिए वे दिन और रात दोनों समय सफर कर सके।+
7 वह बादल के खंभे में से उनसे बात करता।+ उसने जो हिदायतें याद दिलायीं और जो आदेश दिए, उन्हें वे मानते थे।+