भजन 103:12 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 12 पूरब पश्चिम से जितना दूर है,उसने हमारे अपराधों को हमसे उतना ही दूर फेंक दिया है।+ यशायाह 55:7 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 7 दुष्ट इंसान अपनी दुष्ट राह छोड़ दे,+बुरा इंसान अपने बुरे विचारों को त्याग दे।वह यहोवा के पास लौट आए जो उस पर दया करेगा,+हमारे परमेश्वर के पास लौट आए क्योंकि वह दिल खोलकर माफ करता है।+ इफिसियों 4:32 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 32 इसके बजाय, एक-दूसरे के साथ कृपा से पेश आओ और कोमल करुणा दिखाते हुए+ एक-दूसरे को दिल से माफ करो, ठीक जैसे परमेश्वर ने भी मसीह के ज़रिए तुम्हें दिल से माफ किया है।+ 1 यूहन्ना 1:9 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 9 परमेश्वर विश्वासयोग्य और सच्चा है। इसलिए अगर हम अपने पाप मान लें, तो वह हमारे पाप माफ करेगा और हमें सभी बुराइयों से शुद्ध करेगा।+
7 दुष्ट इंसान अपनी दुष्ट राह छोड़ दे,+बुरा इंसान अपने बुरे विचारों को त्याग दे।वह यहोवा के पास लौट आए जो उस पर दया करेगा,+हमारे परमेश्वर के पास लौट आए क्योंकि वह दिल खोलकर माफ करता है।+
32 इसके बजाय, एक-दूसरे के साथ कृपा से पेश आओ और कोमल करुणा दिखाते हुए+ एक-दूसरे को दिल से माफ करो, ठीक जैसे परमेश्वर ने भी मसीह के ज़रिए तुम्हें दिल से माफ किया है।+
9 परमेश्वर विश्वासयोग्य और सच्चा है। इसलिए अगर हम अपने पाप मान लें, तो वह हमारे पाप माफ करेगा और हमें सभी बुराइयों से शुद्ध करेगा।+