निर्गमन 24:4 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 4 फिर मूसा ने वे सारी बातें लिख डालीं जो यहोवा ने उससे कही थीं।+ फिर वह सुबह तड़के उठा और उसने पहाड़ के नीचे एक वेदी बनायी और इसराएल के 12 गोत्रों के लिए यादगार के तौर पर 12 पत्थर खड़े किए। व्यवस्थाविवरण 31:9 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 9 फिर मूसा ने यह कानून लिखकर+ लेवी याजकों को, जो यहोवा के करार का संदूक ढोया करते थे और इसराएल के सभी मुखियाओं को दिया। व्यवस्थाविवरण 31:11 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 11 और सभी इसराएली तुम्हारे परमेश्वर यहोवा के सामने उसकी चुनी हुई जगह पर हाज़िर होंगे,+ तब तुम उन्हें यह कानून पढ़कर सुनाना।+
4 फिर मूसा ने वे सारी बातें लिख डालीं जो यहोवा ने उससे कही थीं।+ फिर वह सुबह तड़के उठा और उसने पहाड़ के नीचे एक वेदी बनायी और इसराएल के 12 गोत्रों के लिए यादगार के तौर पर 12 पत्थर खड़े किए।
9 फिर मूसा ने यह कानून लिखकर+ लेवी याजकों को, जो यहोवा के करार का संदूक ढोया करते थे और इसराएल के सभी मुखियाओं को दिया।
11 और सभी इसराएली तुम्हारे परमेश्वर यहोवा के सामने उसकी चुनी हुई जगह पर हाज़िर होंगे,+ तब तुम उन्हें यह कानून पढ़कर सुनाना।+