3 इसके बाद मूसा ने आकर लोगों को वे सारी बातें बतायीं जो यहोवा ने कही थीं और सारे न्याय-सिद्धांत सुनाए।+ तब सब लोगों ने एकमत होकर कहा, “यहोवा ने जो-जो कहा है, वह सब करना हमें मंज़ूर है।”+
3 मिस्र से इसराएलियों के निकलने के 40वें साल+ के 11वें महीने के पहले दिन, मूसा ने इसराएलियों* को वह सारी बातें बतायीं जो यहोवा ने उसे बताने की हिदायत दी थी।