-
निर्गमन 31:14, 15पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
14 तुम सब्त का नियम ज़रूर मानना क्योंकि सब्त तुम्हारे लिए पवित्र है।+ अगर कोई उसे अपवित्र करता है, तो उसे मौत की सज़ा दी जाए। अगर कोई सब्त के दिन काम करता है तो उसे मौत की सज़ा देकर अपने लोगों में से हमेशा के लिए मिटा दिया जाए।+ 15 तुम छ: दिन अपना काम-काज कर सकते हो, मगर सातवाँ दिन सब्त होगा, पूरे विश्राम का दिन।+ यह यहोवा के लिए पवित्र दिन है। अगर कोई सब्त के दिन काम करे, तो उसे मार डालना चाहिए।
-