-
निर्गमन 25:2-7पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
2 “इसराएल के लोगों से कहना कि वे मेरे लिए दान लेकर आएँ। ऐसे हर इंसान से, जिसका दिल उसे देने के लिए उभारता है, तुम मेरे लिए दान इकट्ठा करना।+ 3 लोगों से तुम दान में ये चीज़ें लेना: सोना,+ चाँदी,+ ताँबा,+ 4 नीला धागा, बैंजनी ऊन,* सुर्ख लाल धागा,* बढ़िया मलमल, बकरी के बाल, 5 लाल रंग से रंगी हुई मेढ़े की खाल, सील मछली की खाल, बबूल की लकड़ी,+ 6 दीयों के लिए तेल,+ अभिषेक के तेल+ और सुगंधित धूप+ के लिए बलसाँ, 7 एपोद+ और सीनेबंद+ में जड़ने के लिए सुलेमानी पत्थर और दूसरे रत्न।
-