निर्गमन 30:18 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 18 “तू ताँबे का एक हौद बनाना और उसे रखने के लिए एक टेक बनाना।+ इस हौद को भेंट के तंबू और वेदी के बीच रखना और उसमें पानी भरना।+ निर्गमन 38:8 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 8 फिर उसने ताँबे का हौद+ और उसके लिए ताँबे की टेक बनायी। इन्हें बनाने के लिए उसने उन औरतों के आईने* इस्तेमाल किए जो भेंट के तंबू के द्वार पर ठहराए गए इंतज़ाम के मुताबिक सेवा करती थीं।
18 “तू ताँबे का एक हौद बनाना और उसे रखने के लिए एक टेक बनाना।+ इस हौद को भेंट के तंबू और वेदी के बीच रखना और उसमें पानी भरना।+
8 फिर उसने ताँबे का हौद+ और उसके लिए ताँबे की टेक बनायी। इन्हें बनाने के लिए उसने उन औरतों के आईने* इस्तेमाल किए जो भेंट के तंबू के द्वार पर ठहराए गए इंतज़ाम के मुताबिक सेवा करती थीं।