-
लैव्यव्यवस्था 22:18-20पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
18 “तू हारून और उसके बेटों से और सब इसराएलियों से कहना, ‘अगर कोई इसराएली या इसराएल में कोई परदेसी अपनी मन्नत पूरी करने के लिए या स्वेच्छा-बलि के लिए होम-बलि का जानवर यहोवा को देना चाहता है,+ 19 तो उसे ऐसा बैल या मेम्ना या बकरा देना चाहिए जिसमें कोई दोष न हो,+ तभी वह मंज़ूर किया जाएगा। 20 तुम्हें ऐसा कोई भी जानवर अर्पित नहीं करना चाहिए जिसमें कोई दोष है,+ क्योंकि ऐसी बलि चढ़ाने से तुम मंज़ूरी नहीं पाओगे।
-