5 हारून के बेटे इन सारी चीज़ों को वेदी की जलती लकड़ियों पर, होम-बलि के ऊपर रखकर जलाएँगे ताकि इनका धुआँ उठे।+ यह आग में जलाकर यहोवा को दिया जानेवाला चढ़ावा है जिसकी सुगंध पाकर वह खुश होता है।+
16 फिर याजक इन सारी चीज़ों को वेदी पर जलाएगा ताकि इनका धुआँ उठे। यह आग में जलाकर अर्पित किया जानेवाला भोजन* है जिसकी सुगंध पाकर परमेश्वर खुश होता है। सारी चरबी का हकदार यहोवा है।+