-
गिनती 5:15पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
15 इन दोनों हालात में पति को चाहिए कि वह अपनी पत्नी को याजक के पास ले आए। साथ ही, वह एपा के दसवें भाग* जौ का आटा भी लाए। यह उसकी पत्नी का चढ़ावा होगा। उस आदमी को चढ़ावे पर तेल नहीं डालना चाहिए, न ही उस पर लोबान रखना चाहिए, क्योंकि यह जलन के मामले में दिया जानेवाला अनाज का चढ़ावा है। यह इसलिए दिया जाता है ताकि अगर औरत दोषी है तो उसके पाप पर ध्यान दिया जाए।
-