-
लैव्यव्यवस्था 4:8-10पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
8 इसके बाद वह पाप-बलि के बैल की सारी चरबी निकालकर अलग रखेगा, वह चरबी जो अंतड़ियों को ढके रहती है और जो अंतड़ियों के आस-पास होती है, 9 दोनों गुरदे और उनके ऊपर की चरबी यानी कमर के पास की चरबी। वह गुरदों के साथ-साथ कलेजे के आस-पास की चरबी भी निकालकर अलग रखेगा।+ 10 वह बैल की यह सारी चरबी वैसे ही अलग करेगा, जैसे शांति-बलि के बैल की चरबी अलग की जाती है।+ फिर याजक ये सारी चीज़ें होम-बलि की वेदी पर जलाएगा ताकि इनका धुआँ उठे।
-
-
1 शमूएल 2:16, 17पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
16 जब वह आदमी उससे कहता, “पहले उन्हें चरबी आग में जलाने दे कि उससे धुआँ उठे,+ फिर तू जो चाहे ले लेना,” तब सेवक कहता, “नहीं, मुझे अभी चाहिए! अगर तू नहीं देगा, तो मैं ज़बरदस्ती ले लूँगा।” 17 इस तरह इन सेवकों ने यहोवा की नज़र में घोर पाप किया,+ क्योंकि वे आदमी यहोवा को अर्पित किए जानेवाले बलिदान का अनादर करते थे।
-