निर्गमन 28:1 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 28 तू इसराएलियों में से अपने भाई हारून+ को और उसके बेटे+ नादाब, अबीहू,+ एलिआज़र और ईतामार+ को मेरे सामने हाज़िर होने का आदेश देना ताकि वे याजकों के नाते मेरी सेवा करें।+ निर्गमन 29:4 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 4 तू हारून और उसके बेटों को भेंट के तंबू के द्वार+ पर लाना और उन्हें नहाने की आज्ञा देना।+ निर्गमन 29:7 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 7 तू अभिषेक का तेल+ लेकर हारून के सिर पर उँडेलना और उसका अभिषेक करना।+ निर्गमन 40:13 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 13 तू हारून को पवित्र पोशाक पहनाना+ और उसका अभिषेक करके+ उसे पवित्र ठहराना ताकि वह याजक के नाते मेरी सेवा करे।
28 तू इसराएलियों में से अपने भाई हारून+ को और उसके बेटे+ नादाब, अबीहू,+ एलिआज़र और ईतामार+ को मेरे सामने हाज़िर होने का आदेश देना ताकि वे याजकों के नाते मेरी सेवा करें।+
13 तू हारून को पवित्र पोशाक पहनाना+ और उसका अभिषेक करके+ उसे पवित्र ठहराना ताकि वह याजक के नाते मेरी सेवा करे।