-
निर्गमन 29:15-18पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
15 इसके बाद तू दो मेढ़ों में से एक मेढ़ा लेना और हारून और उसके बेटे मेढ़े के सिर पर अपने हाथ रखें।+ 16 फिर वह मेढ़ा हलाल करना और उसका खून ले जाकर वेदी के चारों तरफ छिड़कना।+ 17 मेढ़े के टुकड़े-टुकड़े करना, उसकी अंतड़ियाँ और पाए साफ करना।+ उन टुकड़ों को और सिर को तरतीब से रखना। 18 तू पूरे मेढ़े को वेदी पर रखकर जलाना ताकि उसका धुआँ उठे। यह यहोवा के लिए होम-बलि है जिसकी सुगंध पाकर वह खुश होता है।+ यह आग में जलाकर यहोवा को दिया जानेवाला चढ़ावा है।
-
-
लैव्यव्यवस्था 1:4पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
4 उसे अपना हाथ होम-बलि के जानवर के सिर पर रखना चाहिए और वह जानवर उसकी तरफ से प्रायश्चित के लिए स्वीकार किया जाएगा।
-