21 फिर वेदी से थोड़ा खून लेना और थोड़ा-सा अभिषेक का तेल+ भी लेना और इन्हें हारून और उसकी पोशाक पर, साथ ही उसके बेटों और उनकी पोशाकों पर छिड़कना। इससे हारून और उसके बेटे और उन सबकी पोशाकें पवित्र ठहरेंगी।+
2 हारून के बेटे ये थे: पहलौठा नादाब, फिर अबीहू,+ एलिआज़र+ और ईतामार।+3 हारून के इन बेटों का अभिषेक किया गया और याजकों के नाते सेवा करने के लिए उन्हें याजकपद सौंपा गया।*+