3 अगर वह होम-बलि के लिए गाय-बैलों के झुंड में से कोई जानवर देना चाहता है, तो उसे एक ऐसा बैल चुनना चाहिए जिसमें कोई दोष न हो।+ उसे बैल को भेंट के तंबू के द्वार के पास लाना चाहिए और यहोवा के सामने अपनी इच्छा से उसे पेश करना चाहिए।+
9 “हारून और उसके बेटों को यह आज्ञा देना: ‘यह होम-बलि का नियम है:+ होम-बलि के जानवर को वेदी की आग पर पूरी रात यानी सुबह तक जलने दिया जाए। वेदी पर आग लगातार जलती रहे।