-
व्यवस्थाविवरण 14:12-19पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
12 मगर तुम इनमें से किसी को मत खाना: उकाब, समुद्री बाज़, काला गिद्ध,+ 13 लाल चील, काली चील, हर किस्म की चील, 14 हर किस्म का कौवा, 15 शुतुरमुर्ग, उल्लू, धोमरा, हर किस्म का बाज़, 16 छोटा उल्लू, लंबे कानोंवाला उल्लू, हंस, 17 हवासिल, गिद्ध, पन-कौवा, 18 लगलग, हर किस्म का बगुला, हुदहुद और चमगादड़। 19 पंखोंवाला ऐसा हर कीट-पतंगा भी तुम्हारे लिए अशुद्ध है जो झुंड में उड़ता है। इन्हें खाना मना है।
-