-
लैव्यव्यवस्था 14:21, 22पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
21 अगर वह आदमी गरीब है और उसकी इतनी हैसियत नहीं कि इन चीज़ों की बलि दे सके तो अपने प्रायश्चित के लिए वह एक नर मेम्ने की दोष-बलि देगा जिसे आगे-पीछे हिलाकर चढ़ाया जाएगा। साथ ही, वह अनाज के चढ़ावे के लिए एपा का दसवाँ भाग* मैदा जिसमें तेल मिला हो, लोज-भर तेल 22 और अपनी हैसियत के मुताबिक दो फाख्ते या कबूतर के दो बच्चे देगा। एक चिड़िया पाप-बलि के लिए और दूसरी होम-बलि के लिए होगी।+
-