-
लैव्यव्यवस्था 13:25पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
25 तो याजक उसकी जाँच करेगा। अगर उस दाग के रोएँ सफेद हो गए हैं और दाग त्वचा के अंदर तक दिखायी देता है तो यह कोढ़ है जो उस घाव में निकल आया है। याजक ऐलान करेगा कि वह आदमी अशुद्ध है। उसे कोढ़ की बीमारी है।
-
-
लैव्यव्यवस्था 13:42पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
42 लेकिन अगर सिर के सामने के गंजे हिस्से पर या माथे पर लाल-सफेद घाव बन जाता है, तो यह कोढ़ है जो सिर की खाल या माथे पर निकल आया है।
-
-
गिनती 12:12पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
12 मिरयम को ऐसे मरे हुए बच्चे की तरह मत रहने दे जो अपनी माँ के गर्भ से अधगला निकलता है।”
-