-
लैव्यव्यवस्था 14:49-53पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
49 घर की अशुद्धता दूर करने के लिए वह दो चिड़ियाँ, देवदार की लकड़ी, सुर्ख लाल कपड़ा और मरुआ लेगा।+ 50 फिर वह उनमें से एक चिड़िया लेगा और ताज़े पानी से भरे मिट्टी के बरतन के ऊपर उसे हलाल करेगा। 51 इसके बाद वह देवदार की लकड़ी, मरुआ, सुर्ख लाल कपड़ा और ज़िंदा चिड़िया लेगा और उन सबको पहली चिड़िया के खून में डुबोएगा, जिसे ताज़े पानी के ऊपर हलाल किया गया था। फिर वह बरतन में से खून लेगा और घर की तरफ सात बार छिड़केगा।+ 52 इस तरह वह चिड़िया के खून, ताज़े पानी, ज़िंदा चिड़िया, देवदार की लकड़ी, मरुए और सुर्ख लाल कपड़े से घर की अशुद्धता दूर करके उसे शुद्ध करेगा। 53 फिर वह ज़िंदा चिड़िया को शहर से बाहर खुले मैदान में छोड़ देगा और घर के लिए प्रायश्चित करेगा। वह घर शुद्ध हो जाएगा।
-