-
लैव्यव्यवस्था 7:1-4पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
7 तुम दोष-बलि के बारे में इस नियम का पालन करना:+ यह बलि बहुत पवित्र है। 2 वे दोष-बलि का जानवर उसी जगह हलाल करेंगे जहाँ होम-बलि के जानवर हलाल करते हैं। इस बलि के जानवर का खून+ वेदी के चारों तरफ छिड़का जाए।+ 3 वह जानवर की सारी चरबी अर्पित करेगा,+ उसकी चरबीवाली मोटी पूँछ, वह चरबी जो अंतड़ियों को ढके रहती है, 4 दोनों गुरदे और उनकी चरबी यानी कमर के पास की चरबी। वह गुरदों के साथ-साथ कलेजे के आस-पास की चरबी भी निकालकर अलग रखेगा।+
-