निर्गमन 19:15 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 15 मूसा ने लोगों से कहा, “तुम सब तीसरे दिन के लिए तैयार हो जाओ। तुममें से कोई भी यौन-संबंध न रखे।”* 1 शमूएल 21:5 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 5 दाविद ने कहा, “हाँ, हम औरतों से दूर रहे हैं। जब भी जवान युद्ध के लिए जाते हैं तो अपने शरीर को शुद्ध रखते हैं।+ और आज तो हम खास काम पर निकले हैं, इसलिए हमने खुद को शुद्ध रखने का और भी ध्यान रखा है।”
5 दाविद ने कहा, “हाँ, हम औरतों से दूर रहे हैं। जब भी जवान युद्ध के लिए जाते हैं तो अपने शरीर को शुद्ध रखते हैं।+ और आज तो हम खास काम पर निकले हैं, इसलिए हमने खुद को शुद्ध रखने का और भी ध्यान रखा है।”