3 चाहे आदमी हो या औरत, ऐसे इंसान को तुम ज़रूर छावनी से बाहर भेज देना। तुम्हें ऐसा इसलिए करना चाहिए ताकि उसकी वजह से छावनी के बाकी लोग दूषित न हो जाएँ,+ जिनके बीच मैं निवास* करता हूँ।”+
20 लेकिन अगर एक इंसान अशुद्ध होने पर खुद को शुद्ध नहीं करवाता, तो उसे मौत की सज़ा दी जाए,+ क्योंकि उसने यहोवा के पवित्र-स्थान को दूषित किया है। उस पर शुद्ध करनेवाला पानी नहीं छिड़का गया इसलिए वह अशुद्ध है।