2 यहोवा ने मूसा से कहा, “अपने भाई हारून से कहना कि वह परम-पवित्र जगह में परदे के अंदर,+ संदूक के ढकने के सामने यूँ ही किसी भी वक्त नहीं आ सकता।+ वरना वह मर जाएगा+ क्योंकि मैं उस ढकने के ऊपर बादल+ में प्रकट होऊँगा।+
19 तो भाइयो, हमें यीशु के खून के ज़रिए उस राह पर चलने की हिम्मत मिली* है जो पवित्र जगह ले जाती है।+20 उसने यह नयी और जीवित राह खोली* है जो परदे को पार करके जाती है+ और यह परदा उसका शरीर है।