16 हारून परम-पवित्र जगह के लिए प्रायश्चित करेगा ताकि वह इसराएलियों के अशुद्ध कामों, अपराधों और पापों की वजह से दूषित न हो जाए।+ उसे भेंट के तंबू के लिए भी प्रायश्चित करना होगा क्योंकि यह तंबू ऐसे लोगों के बीच है जो अशुद्ध काम करते हैं।
23 इसलिए यह ज़रूरी था कि स्वर्ग की चीज़ों के ये नमूने+ जानवरों के खून से शुद्ध किए जाएँ,+ मगर स्वर्ग की चीज़ें ऐसे बलिदानों से शुद्ध की जाएँ जो जानवरों के बलिदानों से कहीं बढ़कर हों।