निर्गमन 28:2 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 2 तू अपने भाई हारून के लिए ऐसी पवित्र पोशाक बनाना जो उसे गरिमा दे और उसकी शोभा बढ़ाए।+ निर्गमन 29:29 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 29 जो पवित्र पोशाक+ हारून की है, वह उसके बाद उसके बेटों को दी जाएगी।+ जब उनका अभिषेक किया जाएगा और उन्हें याजकपद सौंपा जाएगा, तब वे यह पोशाक पहनेंगे। लैव्यव्यवस्था 16:4 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 4 उसे चाहिए कि वह परम-पवित्र जगह में आने से पहले नहाए,+ फिर मलमल का पवित्र कुरता+ और मलमल का जाँघिया+ पहने, कुरते के ऊपर मलमल की कमर-पट्टी+ बाँधे और सिर पर मलमल की पगड़ी+ पहने। यह पवित्र पोशाक+ है।
29 जो पवित्र पोशाक+ हारून की है, वह उसके बाद उसके बेटों को दी जाएगी।+ जब उनका अभिषेक किया जाएगा और उन्हें याजकपद सौंपा जाएगा, तब वे यह पोशाक पहनेंगे।
4 उसे चाहिए कि वह परम-पवित्र जगह में आने से पहले नहाए,+ फिर मलमल का पवित्र कुरता+ और मलमल का जाँघिया+ पहने, कुरते के ऊपर मलमल की कमर-पट्टी+ बाँधे और सिर पर मलमल की पगड़ी+ पहने। यह पवित्र पोशाक+ है।