24 अगर कोई आदमी उसके साथ सोता है और उस औरत का माहवारी का खून उस आदमी को लग जाता है,+ तो वह आदमी सात दिन तक अशुद्ध रहेगा। वह जिस बिस्तर पर लेटेगा वह अशुद्ध हो जाएगा।
18 अगर एक आदमी किसी औरत की माहवारी के दिनों में उसके साथ सोता है और यौन-संबंध रखता है तो वे दोनों खून को अपवित्र समझते हैं।+ उन दोनों को मौत की सज़ा दी जाए।