22 तुम मेरी सभी विधियों और मेरे सभी न्याय-सिद्धांतों का पालन करना+ और उनके मुताबिक चलना+ ताकि मैं तुम्हें जिस देश में ले जा रहा हूँ वहाँ से तुम्हें खदेड़ न दिया जाए।*+
4अब हे इसराएल, मैं तुम्हें जो कायदे-कानून और न्याय-सिद्धांत सिखाता हूँ उन्हें तुम ध्यान से सुनना और उनका पालन करना ताकि तुम जीते रहो+ और उस देश में जाकर उसे अपने अधिकार में कर लो जो तुम्हारे पुरखों का परमेश्वर यहोवा तुम्हें देने जा रहा है।
40 और आज मैं तुम्हें जो कायदे-कानून और आज्ञाएँ देता हूँ उनका तुम ज़रूर पालन किया करना ताकि तुम्हारा और तुम्हारे बाद तुम्हारे बच्चों का भला हो और तुम उस देश में लंबी ज़िंदगी जीओ जो तुम्हारा परमेश्वर यहोवा तुम्हें देनेवाला है।”+