3 तुम ऐसे काम न करना जैसे मिस्र के लोग करते हैं, जहाँ तुम पहले रहते थे और न ही तुम कनान के लोगों के जैसे काम करना, जहाँ मैं तुम्हें ले जा रहा हूँ।+ तुम उनकी विधियों पर मत चलना।
23 तुम उन जातियों की विधियों पर मत चलना जिन्हें मैं तुम्हारे सामने से खदेड़ रहा हूँ,+ क्योंकि वे ऐसे नीच काम करते हैं और मैं उन जातियों से घिन करता हूँ।+