लैव्यव्यवस्था 26:1 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 26 तुम अपने लिए निकम्मे देवता न बनाना,+ न ही पूजा के लिए मूरत तराशना+ या पूजा-स्तंभ खड़े करना। और अपने देश में कोई नक्काशीदार पत्थर+ खड़ा करके उसके आगे दंडवत न करना,+ क्योंकि मैं तुम्हारा परमेश्वर यहोवा हूँ। भजन 96:5 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 5 देश-देश के लोगों के सभी देवता निकम्मे हैं,+मगर यहोवा ने ही आकाश बनाया।+ हबक्कूक 2:18 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 18 मूरत बनानेवाले को उस मूरत से क्या फायदा, जिसे उसने खुद बनाया है? वह बस एक ढली हुई मूरत है और झूठ सिखाती है,फिर भी उसका बनानेवाला उस पर भरोसा करता है,बेज़ुबान और निकम्मी मूरतें बनाता जाता है।+ 1 कुरिंथियों 10:14 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 14 इसलिए प्यारे दोस्तो, मूर्तिपूजा से दूर भागो।+
26 तुम अपने लिए निकम्मे देवता न बनाना,+ न ही पूजा के लिए मूरत तराशना+ या पूजा-स्तंभ खड़े करना। और अपने देश में कोई नक्काशीदार पत्थर+ खड़ा करके उसके आगे दंडवत न करना,+ क्योंकि मैं तुम्हारा परमेश्वर यहोवा हूँ।
18 मूरत बनानेवाले को उस मूरत से क्या फायदा, जिसे उसने खुद बनाया है? वह बस एक ढली हुई मूरत है और झूठ सिखाती है,फिर भी उसका बनानेवाला उस पर भरोसा करता है,बेज़ुबान और निकम्मी मूरतें बनाता जाता है।+