-
लैव्यव्यवस्था 7:11, 12पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
11 यहोवा को दी जानेवाली शांति-बलि के बारे में तुम इस नियम का पालन करना:+ 12 अगर कोई परमेश्वर को धन्यवाद देने के लिए शांति-बलि चढ़ाता है,+ तो उसे धन्यवाद-बलि के जानवर के साथ ये चीज़ें भी लाकर देनी होंगी: छल्ले जैसी बिन-खमीर की रोटियाँ जो तेल से गूँधकर बनायी गयी हों, तेल चुपड़ी बिन-खमीर की पापड़ियाँ और तेल से सने मैदे की बनी छल्ले जैसी रोटियाँ जो तेल से तर हों।
-