6 फिर वह एक दोष-बलि का जानवर याजक के पास लाएगा ताकि उसे यहोवा को अर्पित किया जाए। उसे झुंड में से ऐसा मेढ़ा चुनना होगा जिसमें कोई दोष न हो और जो बतायी हुई कीमत का हो।+ 7 याजक उस आदमी के लिए यहोवा के सामने प्रायश्चित करेगा और वह चाहे किसी भी पाप का दोषी हो उसे माफ किया जाएगा।”+