लैव्यव्यवस्था 8:14 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 14 फिर वह पाप-बलि का बैल ले आया। हारून और उसके बेटों ने पाप-बलि के बैल के सिर पर अपने हाथ रखे।+ लैव्यव्यवस्था 8:17 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 17 बैल के बाकी हिस्से, उसकी खाल, उसका गोश्त और गोबर, यह सब छावनी के बाहर ले जाकर जला दिया गया।+ सबकुछ ठीक वैसे ही किया गया जैसे यहोवा ने मूसा को आज्ञा दी थी। इब्रानियों 13:11 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 11 क्योंकि महायाजक जिन जानवरों का खून पाप-बलि के तौर पर पवित्र जगह ले जाता है, उनकी लाश छावनी के बाहर जलायी जाती है।+
17 बैल के बाकी हिस्से, उसकी खाल, उसका गोश्त और गोबर, यह सब छावनी के बाहर ले जाकर जला दिया गया।+ सबकुछ ठीक वैसे ही किया गया जैसे यहोवा ने मूसा को आज्ञा दी थी।
11 क्योंकि महायाजक जिन जानवरों का खून पाप-बलि के तौर पर पवित्र जगह ले जाता है, उनकी लाश छावनी के बाहर जलायी जाती है।+