5 अब अगर तुम सख्ती से मेरी आज्ञा का पालन करोगे और मेरा करार मानोगे, तो सब देशों में से तुम मेरी खास जागीर* बन जाओगे,+ क्योंकि मैं ही पूरी धरती का मालिक हूँ।+
16 अगर तू हमारे साथ नहीं चलेगा तो यह कैसे पता चलेगा कि तू मुझसे और अपने लोगों से खुश है?+ यह कैसे पता चलेगा कि मैं और तेरे लोग दुनिया के सभी लोगों में से तेरे लिए खास हैं?”+
53 क्योंकि हे सारे जहान के मालिक यहोवा, तूने उन्हें धरती के सभी लोगों से अलग किया और उन्हें अपनी विरासत बनाया,+ ठीक जैसे तूने अपने सेवक मूसा से उस वक्त ऐलान करवाया था जब तू हमारे पुरखों को मिस्र से निकालकर ला रहा था।”
9 मगर तुम “एक चुनी हुई जाति, शाही याजकों का दल और एक पवित्र राष्ट्र हो+ और परमेश्वर की खास जागीर बनने के लिए चुने गए लोग हो+ ताकि तुम सारी दुनिया में उसके महान गुणों* का ऐलान करो”+ जिसने तुम्हें अंधकार से निकालकर अपनी शानदार रौशनी में बुलाया है।+