-
लैव्यव्यवस्था 23:37पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
37 ये साल के अलग-अलग वक्त पर यहोवा के लिए मनाए जानेवाले त्योहार हैं,+ जिनके बारे में तुम्हें ऐलान करना है कि ये पवित्र सभाएँ हैं।+ इन त्योहारों में तुम यहोवा के लिए यह सब चढ़ावा आग में जलाकर अर्पित करोगे: होम-बलि,+ अनाज का चढ़ावा+ और अर्घ।+ यह सब ठीक उसी तरह चढ़ाना जैसे त्योहार के दौरान हर मौके के लिए तय किया गया है।
-