37 इसके बाद इसराएली रामसेस+ से सुक्कोत+ के लिए निकल पड़े। उनमें आदमियों की गिनती करीब 6,00,000 थी जो पैदल चलकर गए और उनके अलावा बच्चे भी थे।+38 उनके साथ लोगों की एक मिली-जुली भीड़*+ भी निकली। वे सब अपने साथ भेड़-बकरियों और गाय-बैलों का एक बड़ा झुंड भी ले गए।