-
निर्गमन 23:10, 11पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
10 तुम अपनी ज़मीन पर छ: साल खेती करना और उसकी फसल काटना।+ 11 मगर सातवें साल ज़मीन पर कोई जुताई-बोआई न करना, उसे परती छोड़ देना। तब उसमें जो भी उगेगा उसे तुम्हारे बीच रहनेवाले गरीब खाएँगे और उसके बाद जो बचेगा उसे मैदान के जंगली जानवर खाएँगे। तुम अपने अंगूरों के बाग और जैतून के बाग के साथ भी यही करना।
-