-
गिनती 15:27-29पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
27 अगर किसी इंसान से अनजाने में पाप हो जाता है, तो उसे पाप-बलि के लिए एक साल की बकरी लाकर देनी होगी।+ 28 तब याजक उस इंसान के लिए, जिसने अनजाने में पाप किया है, यहोवा के सामने प्रायश्चित करेगा और उसका पाप माफ कर दिया जाएगा।+ 29 अनजाने में पाप करनेवाला चाहे पैदाइशी इसराएली हो या उनके बीच रहनेवाला कोई परदेसी, इस मामले में दोनों पर एक ही कानून लागू होगा।+
-