व्यवस्थाविवरण 12:10 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 10 जब तुम यरदन पार करके+ उस देश में बस जाओगे जिसे तुम्हारा परमेश्वर यहोवा तुम्हारे अधिकार में करनेवाला है, तो वह तुम्हें आस-पास के सभी दुश्मनों से ज़रूर राहत दिलाएगा और तुम वहाँ महफूज़ बसे रहोगे।+ भजन 4:8 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 8 मैं बेफिक्र लेटूँगा, चैन से सोऊँगा,+क्योंकि हे यहोवा, सिर्फ तू ही मुझे महफूज़ रखता है।+ नीतिवचन 1:33 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 33 लेकिन जो मेरी सुनता है वह बेखौफ जीएगा,+उसे विपत्ति का डर नहीं सताएगा।”+
10 जब तुम यरदन पार करके+ उस देश में बस जाओगे जिसे तुम्हारा परमेश्वर यहोवा तुम्हारे अधिकार में करनेवाला है, तो वह तुम्हें आस-पास के सभी दुश्मनों से ज़रूर राहत दिलाएगा और तुम वहाँ महफूज़ बसे रहोगे।+