8 तुम्हारे अनाज के भंडारों पर और तुम जो भी काम हाथ में लेते हो उस पर यहोवा आशीष का हुक्म देगा,+ हाँ, तुम्हारा परमेश्वर यहोवा तुम्हें जो देश दे रहा है वहाँ तुम्हें ज़रूर आशीषें देगा।
10 अब सारा दसवाँ हिस्सा भंडार में ले आओ+ ताकि मेरे घर में भोजन रहे।+ ज़रा मुझे परखो और फिर देखो मैं किस तरह तुम्हारे लिए आकाश के झरोखे खोल दूँगा+ और तुम पर आशीषों की बौछार करूँगा, इतनी कि तुम्हें कोई कमी नहीं होगी।”+ यह बात सेनाओं के परमेश्वर यहोवा ने कही है।