-
लैव्यव्यवस्था 25:25-27पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
25 अगर तुम्हारा कोई इसराएली भाई गरीबी में पड़ जाए और मजबूरी में उसे अपनी कुछ ज़मीन बेचनी पड़े, तो उसके किसी नज़दीकी रिश्तेदार को उसका छुड़ानेवाला बनना होगा और उसकी बिकी हुई ज़मीन वापस खरीदनी होगी।+ 26 अगर एक आदमी का कोई छुड़ानेवाला नहीं है, मगर उसने इतनी दौलत कमा ली है कि वह खुद अपनी ज़मीन वापस खरीद सकता है, 27 तो उसे कीमत देकर अपनी ज़मीन वापस खरीदनी चाहिए। उसे गिनना चाहिए कि उसकी ज़मीन की बिक्री के बाद अब तक कितने साल बीते हैं और इन सालों की पैदावार की कीमत उस कीमत से घटा देनी चाहिए जो उसे ज़मीन बेचने पर मिली थी। फिर बची हुई रकम देकर उसे अपनी ज़मीन वापस खरीद लेनी चाहिए।+
-