लैव्यव्यवस्था 25:40 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 40 तुम उससे उतना ही काम लेना जितना तुम दिहाड़ी के मज़दूर से या एक प्रवासी से लेते हो।+ वह छुटकारे के साल तक तुम्हारे यहाँ काम करेगा। लैव्यव्यवस्था 25:43 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 43 तुम उस इसराएली भाई के साथ बेरहमी से मत पेश आना+ और अपने परमेश्वर का डर मानना।+ कुलुस्सियों 4:1 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 4 हे मालिको, अपने दासों के साथ नेकी और ईमानदारी से पेश आओ, यह जानते हुए कि स्वर्ग में तुम्हारा भी एक मालिक है।+
40 तुम उससे उतना ही काम लेना जितना तुम दिहाड़ी के मज़दूर से या एक प्रवासी से लेते हो।+ वह छुटकारे के साल तक तुम्हारे यहाँ काम करेगा।
4 हे मालिको, अपने दासों के साथ नेकी और ईमानदारी से पेश आओ, यह जानते हुए कि स्वर्ग में तुम्हारा भी एक मालिक है।+