25 फिर याजक अपनी उँगली से पाप-बलि के बकरे का थोड़ा-सा खून लेगा और उसे होम-बलि की वेदी के सींगों पर लगाएगा।+ और बाकी खून होम-बलि की वेदी के नीचे उँडेल देगा।+
18 फिर वह बाहर उस वेदी के पास जाएगा+ जो यहोवा के सामने है और उस वेदी के लिए प्रायश्चित करेगा। वह बैल और बकरे का थोड़ा खून लेकर वेदी के सींगों पर लगाएगा।