भजन 106:41 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 41 वह बार-बार उन्हें दूसरे राष्ट्रों के हवाले करता रहा+ताकि उनसे नफरत करनेवाले उन पर राज करें।+ विलापगीत 1:5 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 5 उसके बैरी उसके मालिक बन गए हैं, उसके दुश्मन बेफिक्र हैं।+ यहोवा ने उसके बहुत-से अपराधों की वजह से उसे यह दुख दिया है।+ दुश्मन उसके बच्चों को बँधुआई में ले गया है।+
5 उसके बैरी उसके मालिक बन गए हैं, उसके दुश्मन बेफिक्र हैं।+ यहोवा ने उसके बहुत-से अपराधों की वजह से उसे यह दुख दिया है।+ दुश्मन उसके बच्चों को बँधुआई में ले गया है।+