-
लैव्यव्यवस्था 27:9, 10पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
9 अगर एक आदमी ऐसा कोई जानवर देने की मन्नत मानता है जो यहोवा को अर्पित किया जाता है, तो वह चाहे जो भी जानवर यहोवा को दे वह पवित्र ठहरेगा। 10 एक बार मन्नत मानने के बाद वह उस जानवर के बदले ऐसा जानवर नहीं दे सकता, जो उससे बेहतर है या उसके जितना अच्छा नहीं है। लेकिन अगर वह पहलेवाले के बदले दूसरा जानवर देता है तो उसके दोनों जानवर पवित्र ठहरेंगे।
-