गिनती 1:2 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 2 “तू हारून को साथ लेकर इसराएलियों* की पूरी मंडली की गिनती लेना+ और हरेक आदमी का नाम उसके घराने और उसके पिता के कुल के मुताबिक लिखना। व्यवस्थाविवरण 2:14 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 14 कादेश-बरने से पैदल सफर शुरू करने से लेकर जेरेद घाटी पार करने तक हमें 38 साल लगे। उस वक्त तक इसराएलियों में से सैनिकों की पूरी पीढ़ी मिट चुकी थी, ठीक जैसे यहोवा ने शपथ खाकर उनसे कहा था।+ 1 कुरिंथियों 10:5 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 5 फिर भी, परमेश्वर उनमें से ज़्यादातर लोगों से खुश नहीं था इसलिए वे वीराने में मार डाले गए।+
2 “तू हारून को साथ लेकर इसराएलियों* की पूरी मंडली की गिनती लेना+ और हरेक आदमी का नाम उसके घराने और उसके पिता के कुल के मुताबिक लिखना।
14 कादेश-बरने से पैदल सफर शुरू करने से लेकर जेरेद घाटी पार करने तक हमें 38 साल लगे। उस वक्त तक इसराएलियों में से सैनिकों की पूरी पीढ़ी मिट चुकी थी, ठीक जैसे यहोवा ने शपथ खाकर उनसे कहा था।+