निर्गमन 34:22 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 22 तुम गेहूँ की कटाई के वक्त कटाई का त्योहार मनाओगे और फसल से मिलनेवाले पहले अनाज का चढ़ावा चढ़ाओगे। और साल के आखिर में बटोरने का त्योहार* मनाओगे।+ व्यवस्थाविवरण 16:10 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 10 सात हफ्ते बीतने पर तुम अपने परमेश्वर यहोवा के लिए कटाई का त्योहार मनाना।+ तुम्हारे परमेश्वर यहोवा ने तुम्हें जितनी आशीष दी होगी उसके हिसाब से तुम स्वेच्छा-बलि लाकर अर्पित करना।+ प्रेषितों 2:1 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 2 पिन्तेकुस्त के त्योहार के दिन,+ जब वे सब एक ही घर में इकट्ठा थे,
22 तुम गेहूँ की कटाई के वक्त कटाई का त्योहार मनाओगे और फसल से मिलनेवाले पहले अनाज का चढ़ावा चढ़ाओगे। और साल के आखिर में बटोरने का त्योहार* मनाओगे।+
10 सात हफ्ते बीतने पर तुम अपने परमेश्वर यहोवा के लिए कटाई का त्योहार मनाना।+ तुम्हारे परमेश्वर यहोवा ने तुम्हें जितनी आशीष दी होगी उसके हिसाब से तुम स्वेच्छा-बलि लाकर अर्पित करना।+