लैव्यव्यवस्था 23:16 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 16 इस तरह जब सातवें सब्त के अगले दिन 50 दिन पूरे होंगे,+ तो उस दिन तुम यहोवा को नए अनाज का चढ़ावा अर्पित करना।+ लैव्यव्यवस्था 23:21 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 21 इस दिन तुम ऐलान करना+ कि आज एक पवित्र सभा है। इस दिन तुम मेहनत का कोई काम न करना। तुम जहाँ भी रहो, यह नियम तुम पर पीढ़ी-दर-पीढ़ी हमेशा के लिए लागू रहेगा।
16 इस तरह जब सातवें सब्त के अगले दिन 50 दिन पूरे होंगे,+ तो उस दिन तुम यहोवा को नए अनाज का चढ़ावा अर्पित करना।+
21 इस दिन तुम ऐलान करना+ कि आज एक पवित्र सभा है। इस दिन तुम मेहनत का कोई काम न करना। तुम जहाँ भी रहो, यह नियम तुम पर पीढ़ी-दर-पीढ़ी हमेशा के लिए लागू रहेगा।