18 रोटियों के साथ तुम ये जानवर भी अर्पित करना: एक-एक साल के सात नर मेम्ने जिनमें कोई दोष न हो, एक बैल और दो मेढ़े।+ तुम यहोवा के लिए इन जानवरों की होम-बलि चढ़ाना और इस बलि के साथ दिया जानेवाला अनाज का चढ़ावा और अर्घ भी देना। इन सबको आग में जलाकर यहोवा को अर्पित करना ताकि इनकी सुगंध पाकर वह खुश हो।