24 “इसराएलियों से कहना, ‘सातवें महीने का पहला दिन, पूरे विश्राम का दिन होगा। इस दिन पवित्र सभा होगी। यह यादगार का दिन होगा जिसके बारे में तुरही फूँककर ऐलान किया जाएगा।+ 25 तुम इस दिन मेहनत का कोई काम न करना। और तुम यहोवा के लिए एक चढ़ावा आग में जलाकर अर्पित करना।’”